छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफ़ी योजना 2018-19 (02 लाख तक के कर्ज माफ़)

By | December 18, 2018

Chhattisgarh Kisan Karj Mafi Yojana 2018

The newly formed government has decided to waive loans of the Farmer’s. The Congress Party promised to waive the loans before the elections. Now, the government has decided to fulfill their promises. Chhattisgarh Kisan Karj Mafi Yojana 2018 has been launched now. The respected chief minister have informed about it. Soon, the legal procedure will be followed by the authorities. They will ask the details from the banks. The farmer’s have to submit their documents if they want to take benefit of this scheme. 

Chhattisgarh Kisan Karj Mafi List will be released shortly. We will update the list here on this page. You all just have to stay connected with our team. All details regarding this scheme will be provided here on this page. Read the entire article to understand the Chhattisgarh Kisan Karj Mafi Yojana.

छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफ़ी योजना 2018

जैसा की आप सब जानते हैं अबकी बार राजय में कांग्रेस की सरकार आई है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले वायदा किया था की अगर उनकी सरकार आती है तो किसानो के कर्ज माफ़ी कर दिए जाएंगे। जैसे ही सम्मानीय मुख्यमंत्री ने सपथ ली वैसे ही उन्होंने किसानो का कर्ज माफ़ करने की घोसना भी कर दी है। इससे बहुत सारे छोटे किसानो को फायदा होगा। छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफ़ी योजना अब राज्य में लागू कर दी गयी है। इस योजना के बारे में आपको यहां विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट 2018

जैसा की आप सब जानते हैं की सामान्य मुख्यमंत्री साहब ने किसानो का कर्ज माफ़ करने की घोसना कर दी है। और जल्द ही इस पूरी प्रकिर्या पर कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। हमारी जानकारी के अनुसार सरकार छत्तीसगढ़ कर्ज माफ़ी लिस्ट जल्द ही जारी कर देगी। हमारी जानकारी के मुताबिक़ जिलेवार सूचि जारी की जाएगी। जैसे ही इसके बारे में हमे और ज्यादा जानकारी प्राप्र्त होगी हम आपको बता देंगे। तब तक आपको हमारी टीम के साथ इस पेज के जरिए जुड़े रहना होगा।

Chhattisgarh Karj Mafi Yojana

योजना के लाभ:

  • इस योजना के जरिए सभी किसान भाइयों को आर्थिक मदद मिलेगी। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मैं सुधार होगा।
  • कृषि के कामों में भी मदद मिलेगी, जिससे पैदावार भी बढ़ेगी।
  • कृषि उपकरण खरीदने में भी मदद होगी।
  • इस योजना का उद्देशय ज्यादा से ज्यादा किसानों की मदद करना होगा।

पंजीकरण हेतु जरूरी दस्तावेज:

  • वोटर कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • इसके आलावा आपने बैंक से जो लोन लिया है उस लोन की कॉपी भी आपके पास होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *